HOW TO FILL STUDENTS INFORMATION IN UDISE+ USING EXCEL SHEET?

HOW TO FILL STUDENTS INFORMATION IN UDISE+ USING EXCEL SHEET
HOW TO FILL STUDENTS INFORMATION IN UDISE+ USING EXCEL SHEET

भारत सरकार ने यू डाइस प्लस की प्रणाली शुरू की है. Udiseप्लस की प्रणाली की मदद से भारत सरकार भारत में की सारी स्कूलों में छात्रों की माहिती एक जगह जमा करने का हेतु रखती है. इस माहिती के आधार पर भारत सरकार को निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोतरी मिलेगी इस तरह स्कूल और शिक्षा के माध्यम में किस तरह प्रगति और उन्नति हो इसका नियोजन करना आसान होगा. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे HOW TO FILL STUDENTS INFORMATION IN UDISE+ USING EXCEL SHEET? Udise+ में सबसे पहले शिक्षकों ने School Profile को कंप्लीट कर लिया है.इसके पश्चात टीचर्स ने शिक्षक प्रोफाइल मतलब Teachers Module को भी कंप्लीट कर लिया है. अब Students Module अर्थात Students Information को कंप्लीट करना रह गया है. इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे किस तरह Excel Sheet की मदद से आप विद्यार्थी माहिती को बड़े आसानी के साथ Udise+ में अपलोड कर सकते हैं वह भी बहुत कम समय में. सबसे पहले आपको Login करने के बाद अपने स्कूल के कक्षाओं की निर्मिती करना है. उसके बाद आपको विद्यार्थी माहिती चार स्तरों में भरना है. पहले स्तर में आपको विद्यार्थी की Basic Information भरना है. उसके बाद विद्यार्थी की Enrollment Information संदर्भ की माहिती भरना है.उसके बाद आपको विद्यार्थी को मिलने वाली शासन की ओर से मिलने वाली Facilities की माहिती देना है. चौथे स्तर पर आपको तमाम भरी गई माहिती को फाइनल करके उसकी प्रिंट निकालनी है या आप उसे सेव भी कर सकते हैं.
नीचे दिए गए Demo Video को देखकर आपको समझ में आएगा कि किस तरह छात्रों की माहिती को यू डांस प्लस में अपलोड करना है.



HOW TO FILL STUDENTS INFORMATION IN UDISE+ USING EXCEL SHEET?


विद्यार्थी माहिती भरने के लिए सबसे पहले आप नीचे दी गई Excel Sheet को डाउनलोड कीजिए और उस पर अपने स्कूल के तमाम विद्यार्थियों की माहिती की ड्राफ्टिंग कर दीजिए. फिर उस इस एक्सल शीट को आपको ओपन करना है और वहां से एक के बाद एक आपको माहिती कॉपी करना है और यू डांस प्लस की साइट पर जाकर लॉगिन करके डैशबोर्ड पर जाना है और एड स्टूडेंट को क्लिक करना है.फिर एक एक विद्यार्थी की माहिती एक्सल शीट से कॉपी करके पेस्ट करते जाना है.


DOWNLOAD EXCEL SHEET FOR DRAFTING

0/Post a Comment/Comments

Post your comments here..

Previous Post Next Post